Uttar Pradesh News वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को मुकदमा लिखने में इतनी दिक्कत क्यों है भाई पत्रकारों के मामले में संवेदनहीन क्यों है वाराणसी पुलिस
रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट मुकदमा तो छोड़िए पत्रकार को धमकी के मामले में भी लिखित तहरीर देने के 10 दिन बीत जाने के बावजूद दबंग से पूछताछ तक के लिए नही बुला रही थाना चौबेपुर पुलिस तो क्या पुलिस ने अपने लिए कोई नया संविधान बना किया है, जिसका चाहे मुकदमा लिखे, जिसका चाहे न लिखें? 25 अक्टूबर को लिखित तहरीर देने के बावजूद क्यों नही हुआ कोई कार्यवाही तो क्या हत्या होने के बाद ही पुलिस करेगी कार्यवाही एक तरह सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पत्रकारों के मामले में पुलिस किसी तरह की लापरवाही नही बरतने के लिए कहते है, वहीं पुलिस इसके उलट करने में लगी है मामला वाराणसी कमिश्नरेट के वरूणा जोन जे चौबेपुर थाना क्षेत्र का है जहां मनबढ़ ने एक स्थानीय पत्रकार को फोन कर गाली-गलौज और मारने की धमकी देने की घटना सामने आई है। यह मामलें में पत्रकार ने तुरंत थाना प्रभारी को सूचित करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है। मामले की जांच जानकारी होते ही थाना प्रभारी चौबेपुर कहा कि ऐसे मनबढ़ों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लिखित तहरीर देने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही क्यों नही हुई?