Jammu & kashmir News उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव को “प्रचार का हथकंडा” बताया
स्टेट चीफ मुश्ताक पुलवामा जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, 4 नवंबर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर पीडीपी के वहीद पारा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग 5 अगस्त, 2019 को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर लोगों ने फैसले का समर्थन किया होता, तो मौजूदा नतीजे अलग होते। उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है और यह महज प्रचार का हथकंडा है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस मामले पर सदन की चर्चा और चिंतन किसी एक सदस्य द्वारा तय नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रस्ताव के उद्देश्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यह वास्तविक होता, तो प्रस्तावक पहले ही उनसे (एनसी) चर्चा कर लेते। उमर अब्दुल्ला की यह प्रतिक्रिया पारा द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग करने वाले प्रस्ताव को पेश करने के बाद आई है, जिसका विधानसभा में भाजपा सदस्यों ने कड़ा विरोध किया था।