अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस अपना नया पंजाबी गीत ब्राउन कुड़िए जल्दी ही रिकॉर्ड लेबल पर रिलीज करेगा।
हाल ही में बीते दिनों अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने उत्तराखंड के देहरादून जिले में गुच्चू पानी के नजदीक रियो रिजॉर्ट में अपने गीतों कि शूटिंग कि जिसमें रियो रिजॉर्ट के ऑनर मिस्टर संजीव अग्रवाल ,मैनेजर वाहिद सिद्दिकी और सीजीएस एंटरप्राइजेज के ऑनर प्रिंस चौधरी का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।इन्होंने शूटिंग समाप्त होने तक अपनी तरफ से बहुमूल्य योगदान दिया। गीतों कि शूटिंग के अंतिम दिन तक रिजॉर्ट के ऑनर, मैनेजर , सीजीएस एंटरप्राइजेज के ऑनर प्रिंस चौधरी जी व अन्य सभी होटल स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई जिस वजह से इन गीतों कि शूटिंग शानदार तरीके से की गई।और जल्दी ही नवंबर के महीने में ही यह गीत रिलीज़ कर दिए जायेंगे।और जल्दी ही अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा लगातार एल्बम देखने को मिलेंगी। बात चित के दौरान अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी जी ने बताया वह बहुत जल्दी ही एक बड़ी वेबसीरीज और फीचर फिल्म भी करेंगे। जिसमें अत्यधिक उत्तर प्रदेश राज्य के कलाकार नजर आयेंगे।