ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिले के निवासी अभिनेता मनीष सिंह मनि ने बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के गीत इश्क कि स्याही में निभाईं मुख्य भूमिका।

बीते दिनों 25 अक्टूबर को बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के गीत इश्क कि स्याही को अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन द्वारा रिलीज किया गया। जिसमें मेरठ जिले के अभिनेता मनीष सिंह मनि ने बतौर मेल अभिनेता मुख्य भूमिका निभाई है। किसी भी बॉलीवुड सिंगर के गीत में बतौर मुख्य अभिनेता कार्य करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।जो कि कलाकार मनीष सिंह मनि जी ने प्राप्त की। बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह उनका पहला गीत है।इससे पहले भी वह बहुत सारे गीतों में बतौर लीड एक्टर काम कर चुके हैं,और फिलहाल वह डायरेक्शन ऑफ फोटोग्राफी और डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं।और आने वाली वेबसीरीज़ फिल्म में भी बतौर एक्टर डायरेक्टर नजर आयेंगे। बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के गीत इश्क कि स्याही में बतौर मुख्य कलाकार काम करके उन्होंने अपने साथ साथ मेरठ जिले का भी नाम रोशन किया।और साथ ही अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने भी मेरठ शहर से बॉलीवुड सिंगर के गीतो के लिए अच्छे कलाकारों का चयन किया और बहुत शानदार कार्य किया। और आगे भी इसी तरह बॉलीवुड गीत , वेबसीरीज़,फिल्म इत्यादि में मेरठ उत्तर प्रदेश से नई नई प्रतिभाएं देखने को मिलती रहेंगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button