ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News हार्डवेयर की दुकान में शोर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर हुआ राख

रिपोर्टर बाबू राम बाड़मेर राजस्थान
बाड़मेर जिले में धोरीमन्ना कस्बे में नेशनल हाईवे 68 पर हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रूपयों का हुआ नुक़सान । धोरीमन्ना कस्बे के नेशनल हाईवे 68 पर शिवम् सैनेट्री हार्डवेयर की दुकान में आगजनी से लाखों रूपयों का नुकसान हुआ ।बड़ी मुश्किल से फायरबिग्रेड से आग बुझाई गई मौके पर पुलिस प्रशासन व लोगों की भारी भीड़ आगजनी से पुरी दुकान को भी नुकसान पहुंचा, आस पास के दुकानदारों ने बताया कि आग शोर्ट सर्किट से लगने का अनुमान है, दुकान मालिक ने दिपावली के अवसर पर दुकान में हार्डवेयर का सामान बिक्री के लिए भर रखा था आग ने विकराल रूप धारण करने से दुकान में हार्डवेयर का माल जलकर राख हो गया ।