Uttar Pradesh News घर से घसीट कर मवेशी बाड़ा ले जाई गई युवती की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी।
रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश
वारदाता को अंजाम देने के बाद हत्यारे शव के ऊपर घास पूस डाल कर फरार हो गए। सुबह बच्चो ने देखा तो वह घर पर नही थी। परिजनो ने खोजबीन किया। घसीटने के निशान देख मौके पर पहुंचे परिजनो देखा तो उसका शव पड़ा था। शव देखते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर एएसपी,सीओ समेत फॉरेसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव निवासी 32 वर्षीय गुडिया उर्फ आशा पत्नी शारदा प्रसाद कुशवाहा शनिवार की रात अपनी दो बेटी शालिनी और शिवानी पुत्र अभिषेक के साथ घर पर अकेली सो रही थी। तभी रात में घर में घुसे अज्ञात लोगो ने उसकी ईट से कुचल कर हत्या कर दी। हत्यारे शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से घसीट कर सौ कदम दूर मवेशी बाड़ा लेगए। वहां पर घासपूस से शव को ढक दिया। सुबह पुत्र अभिषेक की नीद खुली तो देखा मां घर पर नही थी। यह देख वह रोने लगा। घर के बाहर बरामदे में बडे बाबा श्रीपाल ने अभिषेक से पूछ तांछ किया तब मामले की जानकारी हुई। सूचना पाकर गांव के तमाम लोग खोजबीन में जुट गए। देखा तो उसका शव घास पूस में छिपा था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर एएसपी शिवराज सिंह सीओ नरैनी कोतवाली प्रभारी फॉरेसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के ससुर श्रीपाल ने बताया कि शारदा मुम्बई में रहकर काम करता है। वह करवा चौथ के बाद मुम्बई चला गया था। एएसपी शिवराज ने बताया कि मामला हत्या का है। अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया