ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News अस्पताल में गर्भवती से खून से लथपथ बिस्तर साफ करते वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही

रिपोर्टर देवेन्द्र  कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के लालपुर गांव में जमीन विवाद में एक परिवार के 3 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई थी। डिंडोरी में जमीन विवाद को लेकर हुए इस तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई । मरने वालों में पिता और बेटा भी शामिल थे। इस हमले में गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ शिवराज को इलाज के लिए गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान शिवराज की मौत हो गई।शिवराज की मौत के बाद वही खून से लथपथ बिस्तर उसकी 5 महीने की गर्भवती पत्नी से साफ करवाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वाइरल इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी द्वारा जिले में हुई आपत्तिजनक एवं अमानवीय घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में संलग्न किया गया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर राजकुमारी एवं आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button