ब्रेकिंग न्यूज़

Maharashtra News जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया अभी तक पुलिस के पास यह जानकारी है कि इस हत्याकांड में आरोपी गुलामुद्दीन उसके साथ उसकी पत्नी आबीदा हाथ था

रिपोर्टर संजीव पुणे महाराष्ट्र

आबिद अभी पुलिस की गिरफ्त में है हालांकि की अब उसका कहना है कि हत्या के समय वह घर पर नहीं थी क्योंकि वह अपने बहन के पास गई थी उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि केवल गुलामुद्दीन को ही मालूम है क्या अनीता चौधरी के साथ क्या हुआ उसे किसने मारा आबिद लगातार खुद को निर्दोष बता रही हैं यह फैसला सिर्फ कोर्ट में भी हो सकता है असल बेकसूर है या नहीं फिलहाल इस हत्याकांड में अपने पति की मौजूदगी कंफर्म करते हुए कहा गुलाहुद्दीन किसी आदमी को बुलाना चाहता था उसे ही पता है कि नेता चौधरी को क्या हुआ मुंह बोले भाई ने बहन के टुकड़े टुकड़े किए अनीता चौधरी की हत्या 6 टुकड़ों में काटा गया हत्या करो उसके मुंह बोले भाई गुलाउद्दीन और उसकी पत्नी पर लगा है अलाउद्दीन और उसकी पत्नी दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया राजस्थान पुलिस ने जानकारी पुलिस ने जांच पता चला है कि अलाउद्दीन अपनी बहन अनीता चौधरी को अपने घर पर बुलाया उसे शरबत पिलाया शरबत में कुछ नशीला पदार्थ मिला हुआ था जिसे पीकर अनीता बेहोश हो गई के बाद बुलाऊद्दीन ने उसकी हत्या कर दी शव के टुकड़े-टुकड़े कर कर जमीन में गाढ़ दिया इस घटना में गुलबुद्दीन की पत्नी ने साथ दिया था घर के बाहर जैसे पैसे खुदवा या गढ़ा गुलाहुद्दीन ने अपने घर के बाहर एक गड्ढा खुदवा दिया इसके लिए जेसीबी बुलाई गई पुलिस कोशक है कि अनीता के शव टुकड़े-टुकड़े करने के लिए चापर का इस्तेमाल किया था आगे पुलिस की जांच चालू है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button