Punjab News लायंस क्लब ने किया मासिक राशन वितरण हर घर अन्न मुहिम तहत बाटा राशन
रिपोर्टर महेंद्र सिंह लालड़ू मोहाली पंजाब
डेराबसी 2 नवंबर लायंस क्लब डेराबसी ने आज हर घर अन्न मुहिम तहत आज खटिक धर्मशाला में 30 के क़रीब परिवारों को राशन बाटा ।इस अवसर पर राशन डिस्ट्रीब्यूशन के प्रभारी लायन उपेश बंसल ने बताया कि लायंस क्लब पिछले काफ़ी टाइम से ज़रूरतमंद परिवारों को राशन दे रहा हैं और आगे भी ऐसे ही लायंस क्लब द्वारा हर महीने राशन दिया जाता रहेगा ।उन्होंने बताया जो भी व्यक्ति राशन लेने आता हैं उसका आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी साथ लेकर आनी होती हैं और लायंस क्लब द्वारा उस व्यक्ति की आर्थिक स्तिथि भी चेक की जाती हैं ।उन्होंने बताया लायंस क्लब की पूरी कोशिश हैं कि डेराबसी में कोई भी परिवार भूखा ना सोये । उन्होंने बताया जल्दी ही लायंस क्लब द्वारा प्रशासन साथ मिलकर हर घर अन्न योजना बारे सेमिनार लगवायेगा । इस अवसर पर लायन नितिन जिंदल लायन बरखा राम आदि उपस्थित थे ।