ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News बिछिया में धान के खेतों में नजर आया बाघः वन विभाग की टीम सर्चिग में जुटी; ग्रामीणों में मौके पर मौजूद
रिपोर्टर जितेंद्र कुमार भलावी मण्डला मध्यप्रदेश
मंडला जिले के भुआ बिछिया में रविवा सुबह स्थानीय लोगों को एक बाघ दिखाई दिया है। यह क्षेत्र कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लगे हुए पश्चिम सामान्य वन-मंडल के तहत आता है। यहां ग्राम जंतीपुर के खेतों में बाघ देखे जाने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग बाघ देखने के लिए पहुंच गए।वहीं स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर वन विभाग और कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंच गई है। धान के खेतों के बीच बाघ को ढूंढने के प्रयास में जुटी हुई है। पश्चिम सामान्य वन मंडल डीएफओ ऋषभा सिंह नेताम ने बताया कि बिछिया डेम के पास धान के खेतों में सुबह 10-11 बजे एक बाघ दिखा था। बिछिया, मोतीनाला सहित बफर जोन का स्टाफ मौके पर है। हालांकि, बाघ नजर नहीं आ रहा है। बाघ की सर्चिग की जा रही है।