ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News भरतकूप पतौडा मोड पर ट्रक पलटने से एक राहगीर की दर्द नाक मौत शरीर के हुये चिथरे।चिथरे।
रिपोर्टर राजाराम बांदा उत्तर प्रदेश
राजाराम राही चित्र कूट । भरतकूप अनियंत्रित। ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर । मौके पर हुई मौत। भरतकूप पतौडा मोड के पास शनिवार शाम 7, बजे अनियंत्रित डीसीएम। ट्रक नंबर। यूपी।50।बी,टी,।8516.। अचानक पलट गया। और उसी दौरान। सड़क पर जा रहे स्प्लेंडर बाईक नम्बर । यूपी।96,डी 7083। उसकी चपेट में आ गयी मौके से ट्रक चालक भाग निकला मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी प्रवीण। कुमार सिंह ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर। मृतक को सरकारी।वाहन से शिवरामपुर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। सी एच सी, भिजवाया मौके पर बाईक सवार का मोबाइल मिला । जिस पर कल आने पर। उसकी पहचान संजय सिंह पुत्र बाबूलाल।बगलई।चौकी शिवरामपुर। थाना भरतकूप की बाताई गई।।। कार्यवाही जारी है।।