Uttar Pradesh News आज AIMIM बाँदा के जिला पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश
बैठक में संगठन की मज़बूती को लेकर समीक्षा की गई साथ ही सर्वम्मति से आगामी 9/11/24 दिन इतवार को सुबह 10 बजे से ऊँट मोहाल मर्दन नाका स्थित शान मैरिज हॉल के पास जिला महासचिव शमीम खान के नेतृत्व में सदस्यता कैंप का आयोजन किया जायेगा। बैठक में कालिंजर से आये बिलाल क़ादरी साहब, सद्दाम साहब व शहज़ाद साहब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की नीतियों से प्रभावित होकर जिलाध्यक्ष वाजिद अली द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर एड• जव्वाद हसन क़िरमानी साहब, जिला महासचिव नदीम अहमद खान, जिला महासचिव शमीम खान, जिला सचिव जियाउद्दीन जाबू, जिला सचिव समी अहमद, जिला कार्यकारिणी सदस्य रज्जाक खान कालिंजर, जिला कार्यकारिणी सदस्य सैफ खान,मो• नफीस पूर्व प्रत्याशी सभासद, यूथ नगर अध्यक्ष मो• अतहर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी ज़ीशान मसूदी, एड• मो आफताब आशू आदि मौजूद रहे।