अपराधझारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News शांति देवी पर गंभीर आरोप लगाया बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम ने।

रिपोर्टर अनिमेष सामंत जामताड़ा झारखंड

जामताड़ा/मिहिजाम नगर पर्षद मिहिजाम की उपाध्यक्षा (वैइस चेयरमैन) शांति देवी पर संगीन आरोप लगाये हुये जिला बीस सुत्री उपाध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम अपनी रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोड़ापाड़ा मे एक आदिवासियों की जमीन है जोकि नेचर से पुरातन पतित नाम से खतियान में दर्ज है और बगल के रैयत्अर आदिवासी समुदायों के नाम से बंदोबस्ती भी है, जिसे जामताड़ा के जमीन बेचवा राजपरिवार के सदस्य के द्वारा फर्जी रुप से खरीद-बिक्री दिखाकर जमीन को घेराबंदी किया जा रहा है,जिसमें मुख्य रुप से नगर परिषद मिहिजाम के वैईस चेयरमैन शांति देवी का किरदार है,जिसका कि इन दिनों काम ही है कि पद और पैसों की धौंस दिखा कर किसी की घर हड़प कर लेना तो कभी किसी का फ़्लैट हड़प लेना।लगातार उनके विरुद्ध शिकायतें मिलती रहती है।आदिवासी लोग श्यामलाल दादा के पास आ कर शांति देवी पर संगीन बातें कर रहे हैं। हम बृहत् रुप से इसका विरोध करेंगे। जिसपर आने वाले समय पर आदिवासियों एवं झामुमो द्वारा आंदोलन किया जाएगा और जिला प्रशासन से जाँच कराने की सिफारिश किये जाएंगे। नियम यही कहता है कि पुरातन पतित जमीन के बगल के जमीन धारी को उक्त जमीन की बंदोबस्ती की जाती है नाकि बिहार के किसी को

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button