अपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन चरित्र संदेह पर पत्नी नें उतारा मौत के घाट

✍️रिपोर्टर प्रदीप कुमार मिश्र त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

रीवा में कलयुग में अपना ही सुहाग छीन लेने वाली पत्नी नें अपनें ही पति को मौत के घाट उतार दिया लोग कहते है जन्म जन्मातर तक रिश्ता निभाने की कसमे तो खाते है लेकिन यह भी कहावत है की अगर नारी दुर्गा का रूप बन जाये तो तो वह किसी हद तक जाने के लिए तैयार रहती है इसी तरह शनिवार की वात भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के पीछे एक मजदूर की हत्या सनसनी मची हुईं थीं सिविल लाइन पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर 302के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया पूंछताछ मे मे पुलिस द्वारा मृतक के पत्नी को हिरासत में लिया गया तो उसने सारी कहानिया तास की पत्ते की तरह खोलकर रख दी महिला नें बताया की मेरठ से शनिवार की रात आया हुआ था यहां रात में हम दोनों एक दूसरे के प्रेमजाल मे मदहोश हो चुके थे उसी मदहोसी के दौरान उसने मेरे ऊपर चरित्र संदेह का लक्षण लगा रखा था और ज़ब वह मदिरा पान करके पूर्ण से मदहोश हो चुका था उसी दौरान मैंने अपनें रिश्ते नाते और 7वंधनों की कसमो को तोड़ते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया सिविल लाइन पुलिस द्वारा महिला के विरुद्ध धारा 302के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया सवालिया निसान यह है की अगर किसी भी ब्यक्ति के ऊपर प्राणघातक हमला होता है तो उसके मुँह से चिल्लानें की आवाज तो निकलेगी घटना स्थल से लगे हुए दीवारों के अंदर सो रहें है लोंगो को चिल्लाहट गूंज की आवाज तक सुनाई नहीं दी आखिर क्या है कहानी और क्या नहीं यह तो भगवान और पुलिस जाने

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button