अपराधबिहारब्रेकिंग न्यूज़
Bihar News पाकिस्तान में हुआ बम कांड ,बिहार में बढ़ाए गय सुरकछा , सीमा बरती इलाको में हो रहा है कराई से चेकिंग ,दो महापर्व भी है ।
पर्व को लेकर भी कराई है । सभी धार्मिक स्थान की बढ़ाए गय सुरकछा । सीमावर्ती इलाकों में हो रहा है कराई से चेकिंग ।

रिपोर्टर दीपक कुमार मुज़फ़्फ़रपुर बिहार ।
मुज़फ़्फ़रपुर । बिहार में पाकिस्तान के बुलिस्तान में हुए बम धमाके के बाद बिहार में पुलिस की सभी सखाए काफी सक्रिय हो गई है । सीमावर्ती इलाकों में कराई से हो रहा हैचेकिंग ,ध्यान रहे कि सबसे सवेदंशिल महापर्व होली भी है ,तमाम धार्मिक स्थल की सुर क्छा बढ़ा दिए गय है । बताए गय है कि पाकिस्तान मेे बम धमाके में 4 लोगों की मौत 15 से अधिक लोग जख्मी हुए है ।