पंजाबब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पंजाब स्तरीय बैठक होशियारपुर में हुई संपन्न -योगराज शर्मा

शिवसेना बालासाहेब ठाकरे मजबूत हुई होशियारपुर में- हनी महाजन

✍️रिपोर्टर सुखविंदर सिंह मेहरा मंसूरपुर मुकेरियां, जिला – होशियारपुर पंजाब

होशियारपूर 29 अक्तूबर( सूखविंदर सिंह मेहरा)आज शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव साहेब ठाकरे के दिशा निर्देशों अनुसार जिला होशियारपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंजाब के संगठन मंत्री रामपाल शर्मा एवं पंजाब के सीनियर सचिव डॉ मनमोहन सिंह की देखरेख में हुई

जिसमें विशेष रूप में पंजाब के अध्यक्ष योगराज शर्मा जी ने शिरकत की उनके साथ पंजाब के युवा इकाई के इंचार्ज हनी महाजन ,पंजाब यूथ अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर, महिला विंग की अध्यक्ष उषा माही ,मीडिया सचिव कमल सरोज, जिला अध्यक्ष जालंधर मुकेश सीऑल, महासचिव जोगिंदर पाल जग्गी ,हरविंदर भैंस, जिला देहाती अमृतसर बलविंदर सिंह उपस्थित हुए, योगराज शर्मा जी ने अपने संबोधन में कड़े शब्दों में कहा कि पंजाब की जनता ने पूर्ण बहुमत से भी ज्यादा मतदान देकर आम आदमी पार्टी को पंजाब में लाया है,

लेकिन पंजाब की जनता थका हुआ महसूस कर रही है क्योंकि पंजाब मैं गैंगस्टरबाद बड़ा है ,नशे की खेप और पंजाब में हथियारों का दिन प्रतिदिन मिलना चिंता का विषय है सरकार लोगों के जमीनी मुद्दे भूल गई है और अपनी राजनीति दूसरे राज्यों में कर रही है ,उन् होंने कहा कि पंजाब के आपसी भाईचारे को खराब करने के लिए अमृतपाल सिंह दिन प्रतिदिन जहर उगल रहा है ना तो पंजाब की एजेंसियां और ना ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह प्रेस के माध्यम द्वारा लोगों को अपना स्पष्टीकरण दिया है क्योंकि पंजाब में दोबारा काले दौर की चिंगारी जैसा जहर अमृतपाल सिंह उगल रहा है इस पर पंजाब सरकार अपना जल्दी ही स्टैंड स्पष्ट करें, जोगराज शर्मा जी ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लेकर कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां हिंदू नेताओं की सुरक्षा करने में नाकाम रह रही हैं

क्योंकि वह मौका तलाश रही है कि पंजाब में कोई अनहोनी हो और हम पंजाब सरकार को गिरे केंद्र सरकार की गंदी राजनीति के कारण पंजाब का माहौल दिन प्रतिदिन खराब हो रहा है शिवसेना बालासाहेब ठाकरे पंजाब में शरारती तत्वों का और आतंकवाद फैलाने वाले लोगों का डटकर सामना करने के लिए वचनबद्ध है शिवसेना बालासाहेब ठाकरे सभी धर्मों का सम्मान करती है और हमेशा आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि पंजाब के हर जिले में पंजाब स्तरीय बैठकें हो रही है और जल्दी ही पार्टी माननीय उद्धव साहब क े निर्देशों के अनुसार पंजाब में बड़ा आंदोलन कर लोगों को जागरूक करेगी मौके पर कहीं युवाओं ने उद्धव साहब के हाथ मजबूत करने के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और जिला होशियारपुर को और मजबूत किया मीटिंग में जिला आईटी सेल के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, लीगल सेल के जिला अध्यक्ष सुनील पाराशर, उपाध्यक्ष गुरदीप सैनी ,महिला सचिव जसवीर कौर, महिला अध्यक्ष हाजीपुर सीता रानी दोआबा ध्यक्ष पंडित किशन चंद, नगर प्रमुख मुकेरिया सौरव, सचिव सुशील कुमार शीला, युवा नेता राहुल ठाकुर, गौरव गोल्डी ठाकुर, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित हुए

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button