ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News ग्राम सभा मदनापुर गंजरहवा गाँव मे ब्लॉक मनकापुर गोंडा ।

रिपोर्टर विशाल तिवारी गोंडा उत्तर प्रदेश

सरकारी अधिकारी अपनी मन मानी से नाला खोद दिये सहन दरवाजे के सामने और रिपोर्ट लगा रहे है इनको तो सस्पेंड कर देना चाहिए इसमे लेखपाल राम पुरन यादव और सेक्रेटरी विनय कुमार गुप्ता जी जो कि आज तक किसी ग्राम सभा मे नही गए केवल पैसे चाहिये उनको जिनके पास 4 5 घर है उनको आवस दे रहे है ऐसे सेक्रेटरी को तो सस्पेंड कर देना चाहिए हमारी यही विनंती है सेक्रेटरी साहब से जनसूचना की माग की गई तो बोले पिछले 5 साल की जनसूचना कहा होती है

इनको अभी ये नही पता कि जिंदगी भर का जनसूचना मिल सकता कैसे सेक्रेटरी सहाब है भाई की इनको नही नाला खोदने को जानते है जेसीबी लगा के नरेगा की id पर जेसीबी वह क्या बात है सेक्रेटरी साहब मनकापुर ब्लॉक पूरी तरह भरस्ट है इनके सबके ऊपर करवाई करनी चाहिए हमारी यही रिक्वेस्ट है और BDC के लगवाए खड़ंजा उसको जेसीबी से खोद दिया गया वो 10 लाख का बजट लगा के केस करने जा रहे श्री ख़ूनन दुबे जी के द्वारा लगाया है जिसमे अपने मन मानी से जेसीबी से खोद दिया सेक्रेटरी और प्रधान जी ने उनके ऊपर केस करने जा रहे है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button