अपराधब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
Rajasthan News रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की लाठियों से पीट-पीटकर की हत्या।

रिपोर्टर नगेंद्र कुमार बाघोली झुंझुनू राजस्थान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घरडाना खुर्द हाल सूरज कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी विजेंद्र सिंह ने शनिवार रात लाठियों से पीट-पीटकर अपनी पत्नी सरोज 42 की हत्या कर दी। इसके बाद फौजी पति फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हत्या के कारणों का अभी नहीं पता चला है। जानकारी के अनुसार परिवार 4 साल से झुंझुनू में रह रहा है। सरोज की एक बेटा एक बेटी है । बेटा अभी 13 साल का है और आठवीं में पड़ रहा है। बेटी रिया की 4 महीने पहले ही शादी की थी। रिया ने शनिवार देर रात थाने में अपने पिता बिजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है