ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News थारो करा म्हे अभिननंदन हे गजानन, घर मे पधारो गजानन जी

रिपोर्टर विकास शर्मा नीमकाथाना राजस्थान
विजय वसिष्ठ नीमकाथाना वार्ड नं. 16 मे चल रहें गणेश महोत्सव मे पं. रमेश चंद्र शर्मा ने आरती करवाई उसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे एस एस म्यूजिक ग्रुप दवरा एक से बढ़कर एक भजनो कि प्रस्तुति दी गई जिसमे गायक विजय वसिष्ठ ने अपने भजनो से श्रताओं क़ो नृत्य करने पर मजबूर कर दिया स्थानीय कलाकार पं. रमेश शर्मा,
अमित शर्मा ने भी भजनो से गणेश जी के दरबार मे हाजरी लगाई इस मौके पर पं. महावीर प्रसाद शर्मा, अखिल भारतीय ब्रह्मण युवा मोर्चा नीमकाथाना के उपाध्यक्ष पं. विकास शास्त्री, वंदना स्कूल के मानद निदेशक रौनक चौधरी, भैरव मंदिर पुजारी कालू महाराज,भैरव भगक्त मंडल के सदस्य, खेड़ा वाले बालाजी मंदिर के पुजारी शुभकरण जोशी सहित काफ़ी भक्त लोग मौजूद रहें।


Subscribe to my channel