
रिपोर्टर दीपुक कुमार मुज़फ़्फ़रपुर बिहार
लगातार मिल रहे शिकायत पर छापेमारी करने गय थे एसडीओ साहब ,जिनको वहा दौरा दौरा कर पीटा।
मुज़फ़्फ़रपुर । बिहार के महराजगंज में चोरी कि बिजली पकड़ने गय एसडीओ को दौरा दौरा कर पिटाई कर उनकी गाड़ी फूक दिय गया, इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस वहा पहुंच कर एसडीओ को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, एसडीओ को काफी चोट आया है, बताया गया है कि एक मुखिया और उसके भाई का इस हमले और गाड़ी फुके जाने में नाम अा रहा है।