राजस्थानराज्य

Rajasthan News पाटन पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर: अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, आउटडोर और साफ सफाई की जांच

रिपोर्टर अंकित शर्मा जीलो सीकर राजस्थान

पाटन क्षेत्र में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला दौरे पर रहे। इस दौरान पाटन कस्बे व आसपास के कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय पाटन, तहसील कार्यालय, जगन्नाथ दीवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय रेफरल चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रफरल चिकित्सालय प्रभारी डा. आमत यादव ने बताया कि आज अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें आउटडोर तथा अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। कस्बे के श्री जगन्नाथ दीवान राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह मीणा ने बताया कि आज एडीएम साहब ने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा स्मार्ट एलईडी पर ऑनलाइन क्लासों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा, नायब तहसीलदार सीताराम कुमावत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहर सिंह मंगावा सहित कई विभागों के अधिकारी साथ रहे।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button