झारखण्डराज्य

Jharkhand News वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर इनकम टैक्स और सेंट्रल टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा धनसार स्थित डेको तथा हिलटॉप के कार्यालय में घंटो जांच की गई.

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड

धनबाद के धनसार में गुरुवार को वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर इनकम टैक्स और सेंट्रल टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा धनसार स्थित डेको तथा हिलटॉप के कार्यालय में घंटो जांच की गई. टीम में पश्चिम बंगाल व झारखंड-बिहार के अधिकारी शामिल थे. डेको व हिलटॉप आउटसोर्सिंग बीसीसीएल के अधीन कोयला खनन का कार्य करती है. वित्त मंत्रालय के निर्देश पर छापेमारी टीम गुरुवार की सुबह करीब 9:00 से डेको व हिलटॉप के धनसार अशोक नगर स्थित आवास पर कागजातों को खंगालने में जुट गई. मालूम हो डेको ऑउटसोर्सिंग के डायरेक्टर तथा हिलटॉप ऑउटसोर्सिंग के डायरेक्टर सगे भाई है. दोनों भाइयों के कार्यालय एक है आवास अलग-अलग है । जहां आईटी की टीम संयुक्त रूप से दोनों भाइयों के आवास व कार्यालय पर सर्च की .सूत्रो के अनुसार जीएसटी और इनकम से जुड़े कई महत्वपूर्ण फाइलों की जांच की गई. इस संबंध में अभी तक विभाग के वरीय अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया. टीम मे 6 से 7 गाड़ियां शामिल थी.

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button