
रिपोर्टर दीपक कुमार मुज़फ़्फ़रपुर बिहार
मुज़फ़्फ़रपुर । बिहार के गया जेल मेे आज डीएम और एसएसपी एक साथ सयुक्त रूप से छापेमारी किय, दोनों अधिकारी गया को अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाए जाने में अभियान चला रहे है, डीएम एसएसपी के इस करवाई से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने वहा पुलिस कर्मी को सजायाफ्ता एवं कुख्यात अपराधकर्मियो पर कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है।