Uttar Pradesh News विवाहिता की मौत इलाज के समय,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने शव छोड़ने गए ड्राइवर और डॉ. की कार को अपने कब्जे में लिया।
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश
मौत के बाद अस्पताल संचालक,अस्पताल बंद कर अपने सभी कर्मचारियों संग फरार
गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र की एक 25 वर्षीय विवाहिता की बुद्धवार के दिन इलाज के दौरान मौत ही गई। मौत के पश्चात परिजनों ने डॉ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉ की कार व ड्राइवर को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दिया । जिसके बाद पीपीगंज पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु गोरखपुर जिला अस्पताल भेज दिया । वही अस्पताल संचालक व डा. अस्पलात पर ताला बंद कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपीगंज के ही ग्राम सभा तिघरा के निवासी अश्वनी कुमार गुप्ता उर्फ नाटे की पत्नी रंजिता उर्फ सुमन (25) के हाथ में नीचे ट्यूमर हुआ था। जिसका इलाज वह मछली मण्डी पीपीगंज कस्बे जी.डी.मेमोरियल अस्पताल में अपने परिजनों संग करवाने पहुंची। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉ की लापरवाही के कारण रंजिता की मौत हो गई।मौत के बाद डॉ. ने परिजनों को मरीज की हालत गंभीर बताकर अपनी निजी कार व अपनी ड्राइवर जमाल के मदद
				
							
													


Subscribe to my channel