अपराधमध्यप्रदेशराज्य
Madhya Pradesh News बामनिया सातेर खवासा रोड के बीच वाहन चालक शराब के नशे में था तेज गति से चला रहा था डीजे की गाड़ी गाड़ी में ब्रेक नहीं लगने से खाया पलटी,, तीन लोग हुए घायल।

रिपोर्टर संतोष बसोड बामनिया झाबुआ मध्यप्रदेश
बामनिया खवासा के बीच सातेर मार्ग पर बरात के साथ चल रहे डीजे पलटी खाया। जिसमें चालक सहित तीन लोगों गंभीर, घायल हुए जिनको पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है। कि डिजे वाहान काफी लहराते हुए चल रहा था। ऐसा लग रहा था कि गाड़ी चालक एवं डीजे ऑपरेटर ने बहुत शराब पी रखी थी और काफी तेज गति में गाड़ी चला रहा था मौके पर पहुंची बामनिया पुलिस