अपराधमध्यप्रदेशराज्य

Madhya Pradesh News सटई अस्पताल बना अखाड़ा। अस्पताल परिसर मैं मारपीट।

उधारी के पैसे माँगने पर एक दवंग कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी को गाली गलौज कर पीटा।

✍️राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

मामला नगर सटई का हैं। दोपहर लगभग एक बजे तुलसीदास मोदिया जो कि एमपीडब्ल्यू के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा मैं पदश्त है। ऑफिस के जरूरी कागजाद ले कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सटई आया था। तुलसीदास ने बताया कि देवरा अस्पताल मैं पदश्त विनोद तिवारी एमपीडब्ल्यू ने मुझसे 18250 रुपए उधार लिये थे। जो मैं दो वर्ष से लगातार अपने उधर रुपए मांगता रहा। मगर विनोद ने मेरे पैसे नही दिये। तो ऑफिस ग्रुप मैं मैंने अपने लेनदेन का हिसाब ग्रुप मैं सेंड कर दिया। जिससे विनोद तिवारी आग बबूला हो गये।आज जब मैं दोपहर सटई अस्पताल पहुँचा तो विनोद तिवारी ने गाली गलौज करते हुऐ मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। और मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैं भाग कर सुनील नकीब फॉर्मेशन बाबू के कमरे मैं गया। तो वहाँ भी विनोद तिवारी ने मेरे साथ मारपीट की। पूरे स्टाफ के सामने मेरे साथ गाली गलौच ओर मारपीट की गई। फिर मैंने बीएमओ डॉ मनोज पाल को फ़ोन पर घटना की जानकारी दी।तथा थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु आवेदन भी दिया। इनका क्या कहना है। तुलसीदास भाग कर मेरे कमरे मैं आया। पीछे से विनोद तिवारी भी आया जिसने मेरे सामने ही तुलसीदास को थप्पड़ मारे और गाली गलौच की। सुनील नकीब फार्मेसिस्ट बाबू अस्पताल सटई मैं ओपीटी मैं मरीज देख रहा था। तो मुझे गाली गलौच की आवाज आई।फिर तुलसीदास ने मुझे बताया कि उसके साथ विनोद तिवारी द्वारा मारपीट की गई है। उचित कार्यवाही हेतु आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया हैं। डॉ गजेन्द्र शाक्य एसएमओ प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र सटई

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button