अपराधबिहारराज्य

Bihar News ज्वेलर्स दुकान में हुए डाका कांड में यूपी के दस डकैत हुए गिरफ्तार, रुपए, जेवरात समेत तिजोरी तोड़ने वाला हथीयार कागजात बरामद।

मुज़फ़्फ़रपुर शहर के एक ज्वेलर्स दुकानदार का जेवरात खरीदने में संलिप्तता आया है सामने ,दुकान किय गय है पुलिस द्वारा सिल।

रिपोर्टर दीपक कुमार मुज़फ़्फ़रपुर बिहार

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस भी सक्रिय होकर इस प्रकार की गिरोह पर करवाई किय जाने में लगी हुई है ताकि कोई अपराधिक घटना घटित ना हो सके।

मुज़फ़्फ़रपुर। बिहार के लखीसराय पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस सयुक्त रूप से छापेमारी कर दस कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है , पिछले दिन लखीसराय जिले के चानन थानान्तर्गत मनीप्रभा ज्वेलर्स में डकैती की घटना हुआ था । लखीसराय एसपी श्री पंकज कुमार के द्वारा इस डाका कांड के खुलासा के लिए टीम गठित किए गय थे , एसपी खुद टीम की मॉनिटरिंग कर रहे थे ,ताकि इस काण्ड का शीघ्र खुलासा हो सके, घटना में शामिल उत्तर प्रदेश के पंखिया गिरोह के 10 सदस्यों को लखीसराय पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के शाहजहाॅपुर से गिरफ्तार किया गया । इसमें सुमेर सिंह उर्फ डैनी, प्रेमचंद उर्फ राजेश, मदन उर्फ चोखे, ओमकार, पप्पू, जगदीश सिंह, हुकुम सिंह, भूरा, टिल्लू, अवतार सिंह, शामिल है, इन सबके पास से पुलिस चांदी के जेवरात, सिक्का, नगद 2,71.200 रुपया दुकान का कुछ कागजात समेत सटर तोड़ने वाला और तिजोरी तोड़ने वाला हथीयार बरामद किए गय है। इसमें लखीसराय पुलिस टीम के सहायक पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार , थानाध्यक्ष रूबिकांत्त चानन थाना , थानाध्यक्ष राजीव कुमार सूर्य गढा , थानाध्यक्ष कवैया कुमार संजीव , समेत नरायन मण्डल , शशिभूषण ,विभूति कुमार सहित पुलिस बल शामिल था। इसमें डी आई यू लखीसराय की टीम भी सामिल थी । पुलिस को जांच में मालूम हुआ की ठीक इसी प्रकार की घटना गया और जमुई समेत मधुबनी में भी किय गय है । पुलिस को सुराग प्राप्त हुआ कि यह पंखिया गिरोह के अपराधी ने अंजाम दिय है जो उत्तरप्रदेश राज्य का गिरोह है । पुलिस टीम को मालूम हुआ कि यह यूपी के शाहजहापुर जीला के निगोही थाना छेत्र के मिल्किया ग्राम ,ईसापुर ग्राम ,बलरामपुर ग्राम के रहने वाले है । यह मालूम हुए की यह बिहार मेे जगह जगह टेंट लगा के रहते है और मौका मिलते ही यह अपराधिक घटना का अंजाम देते है । दिन में यह गिरोह फेरी करके रेकी करता है और यह डाका डालता है ,यह रेलवे स्टेशन के पास नदी के पास टेंट लगा कर रह रहा था मगर घटना को अंजाम देकर यह भाग गया । पुलिस को जब जांच मेे इस गिरोह की जानकारी हुए तो यह भी मालूम हुआ कि इस गिरोह का तार मुज़फ़्फ़रपुर शहर से जुड़ा हुआ है , जहा लुट का जेवरात की बिक्री की सेटिंग किय गय है ,जानकारी मिलते ही लखीसराय पुलिस मुज़फ़्फ़रपुर पहुंच कर उक्त दुकान को सील कर जांच कर मामले की जानकारी ली , उक्त सोनार की पहचान पुलिस ने कर लिया है । मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस भी इस के बाद सक्रिय हो गई है ,इस प्रकार की घटना मेे रहने वाले गिरोह की पुलिस तलाश करने में लगी हुई है ताकि कोई अपराधिक घटना ना हो सके । मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस फेरी करने वाले समेत टेंट लगा कर रहने वालो पर ध्यान रख रही है ।

 

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button