Madhya Pradesh News तराना 10 दिनी मोहर्रम पर्व का हुआ समापन

रिपोर्टर लखन भाटी तराना मध्यप्रदेश
तराना पूरे भारत के साथ-साथ तराना नगर में भी हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है 10 दिनों तक नगर में दुल दुल बाबा का जुलूस साथ ही छबील और हलीम के प्रोग्राम भी किए गए कल नयापुरा जमात खाने में भी हलीम का प्रोग्राम किया गया जिसमें शामिल होकर नगर की जनता ने हलीम का लुफ्त उठाया
साथ ही तराना अंजुमन सदर जनाब अकबर हुसैन जागीरदार नायब सदर जनाब आरिफ शाह साहब जनाब राजू बाबा साहब का मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा स्वागत किया गया
साथ ही कल रात्रि बस स्टैंड पर नगर के सभी ताजिए और दुल दुल बाबा इकट्ठा हुए रात तकरीबन 12:00 बजे कर्बला मैदान में कर्बला पड़ी गई
कल के जुलुस मे प्रशासन भी मुस्तैद दिखा
तराना एसडीएम श्री राजेश बोरासी तराना एसडीओपी श्री भविष्य भास्कर तराना थाना प्रभारी श्री रमेश चंद्र काल्थीया अपनी पूरी टीम के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहे
शांतिपूर्ण तरीके से 10 दिन तक मोहर्रम पर्व मनाया गया और नगर द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता की विशाल भी पेश की गई