Madhya Pradesh News सहखातेदार के सहमति के बिना फर्जी जमीनों की रजिस्ट्री ग्राम पंचायत बरियारपुर का है मामला
अधिकारियों की सह पर चल रहा जिले में जमीनों का फर्जी बाड़ा शासन प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहे भोले भाले किसान भूमाफियाओं के द्वारा शासकीय भूमियों की भी की जा रही रजिस्ट्री अधिकारी मौन

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह पटेल पन्ना मध्य प्रदेश
अजयगढ– जिले में जमीनों को लेकर धोखाधड़ी फर्जीबड़ा आए दिन पेपरो की सुर्खियां बने रहते है,ऐसा ही एक मामला बरियारपुर का सामने आया है सहखातेदार को पता ही नहीं चला कि हमारे जमीन की रजिस्ट्री कब हो गई
कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंप कर मीडिया से बताया कि अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरियारपुर निवासी फटिया पिता शारदा कोरी की जमीन खसरा क्रमांक 6972,एवं 74 उक्त भूमि मेरे बिना जानकारी के अज्ञात व्यक्ति
किशोरी कोरी पिता बृजलाल कोरी निवासी ग्राम पंचायत हकीमपुर तहसील राजनगर जिला छतरपुर द्वारा ग्राम डूंगरहो ग्राम पंचायत शब्दुआ के निवासी बलराम यादव पिता देवीदिन यादव को बैच दी है जिसमें षड्यंत्र क्रेता, एवं दोनों गवाहों एवं फर्जी तरीके से धोखाधड़ी का कार्य किया गया है
उक्त व्यक्ति द्वारा मेरी जमीन पर लगातार 3 वर्ष से बटाई का कार्य करता चला आ रहा था गवाह द्वारा खाद्य एवं बीज क्रय करने का झांसा देकर जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज ले लिए गए, उक्त व्यक्तियों द्वारा फर्जी तरीके से मेरी जमीन बेच दी गई मेरे ग्राम के कुछ लोगों द्वारा मुझे जानकारी दी गई कि तुम्हारी जमीन को फला फला व्यक्तियों द्वारा बैच दिया गया है फरियादी द्वारा उक्त बिचौलियों के खिलाफ थाना अजयगढ़ पहुंचकर FIR दर्ज करवाई गई जिसकी सुनवई 7 माह से नही होने के चलते आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई ।


Subscribe to my channel