ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत

रिपोर्टर मनोज कुमार महोबा उत्तर प्रदेश 

चरखारी महोबा 10 जुलाई ।खरेला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ोरा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियां की मौत हो गई बताते चलें कि उधव पुत्र धादू अपनी बकरियों को लेकर खेतों की ओर चराने निकला था ।
समय लगभग ढाई बजे के आसपास अचानक बादल में गड़गड़ाहट तेज ध्वनि के साथ आकाशीय बिजली पुराने खड़े नीम के पेड़ के ऊपर जा गिरी, वहीं मौजूद चरवाहा उधव जो मंदिर मे छिप जाने के कारण जान बचा सका मगर उस की तीन बकरियां बिजली की चपेट में आ गई जिस से बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button