अपराधराजस्थानराज्य

Rajasthan News व्यापारी से लूट का प्रयास

रिपोर्टर नगेंद्र कुमार बाघोली झुंझुनू राजस्थान

बस स्टैंड पर फायरिंग से फैली सनसनी। उदयपुरवाटी बस स्टैंड पर फायरिंग से लोगों में फैली सनसनी। व्यापारी हीरालाल की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग। मोटरसाइकिल पर सवार पर तीन से चार बदमाश नकाब पहने हुए थे। पहले तीन चार राउंड फायर करने के बाद गल्ले पर मारा हाथ। गले में पैसे टके कुछ नहीं मिलने के बाद। दुकान में की फायरिंग। उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची।उदयपुरवाटी सीआई बृजेंद्र सिंह आरोपियों की तलाश मैं। बस स्टैंड पर एक दुकानदार की दुकान में दो बदमाश घुस गए एक बदमाश बाहर खड़ा रहा। बदमाशों ने दुकानदार की कनपटी पर देसी कट्टा तान दीया। व्यापारी की कनपटी पर देसी कट्टा तांता ही उसकी पत्नी वहां से भाग गई ,व गला लॉक होने के कारण व्यापारी पैसे हड़पने में कामयाब नहीं हो सके। तीनों नकाबपोशों के हाथ कुछ नहीं लगा साथी पड़ोसी फारुख उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ा तो उसका पैर फिसल गया और वह तीनों अपाचे बाइक पर बैठकर फरार हो गए। हवाई फायर से इलाके में दहशत फैल गई।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button