ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News केंदुआडीह थाना में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक

ब्यूरो चीफ मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड

केंदुआडीह धनबाद मुहर्रम त्योहार को लेकर सोमवार को केंदुआडीह थाना के प्रांगण में शांति समिति और पुलिस जन सहयोग समिति का आवश्यक बैठक थाना प्रभारी सह निरीक्षक वक्कार हुसैन की अध्यक्षता में हुई जबकि बैठक का संचालन रामगोपाल भुवानिया ने किया बैठक में केंदुआडीह थाना क्षेत्र के ६ अखाड़ा के सरदार और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए थाना प्रभारी शाह निरीक्षक वकार हुसैन ने है सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया उन्होंने कहा मोहर्रम का महीना गम का त्योहार है इसकी मर्यादा सदा सर्वदा बनाए रखना है और खतरनाक करतब से परहेज करना है सड़क अवरोध नहीं करना है आम जनों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान अखाड़ा के सरदारों को रखना है निर्धारित समय पर ताजिया जुलूस निकालकर सुनिश्चित करें पुलिस साधारण बाल सभी अखाड़ा दल के साथ चलेगी उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का तैयार संपन्न करने को लेकर सहयोग अपील की मौके पर सी नीरज मिश्रा सी रसीद अजमल गीता सिंह हरिप्रसाद पप्पू चंद्रदेव यादव गणेश मिश्रा महादेव हसदा श्री राम चौरसिया सरफुद्दीन अंसारी मुनव्वर हुसैन सुधीर रवानी मनोज राय मोहम्मद अब्दुल मोहम्मद गयास मोहम्मद जब्बार आदि लोगों उपस्थित थे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button