Uttar Pradesh News गाँव साखी मे आयोजन भागवत कथा आयोजन होने जा रहा है 5जुलाई से होने जा रही है गांव साखी भागवत कथा का आयोजन 5 से 12जुलाई तक, जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन हनुमान मन्दिर गोवर्धन रोड मथुरा उत्तरप्रदेश

रिपोर्टर,रिंकू ठाकुर गोवर्धन उत्तर प्रदेश
मथुरा के गांव साखी में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। कथा माहात्मय का व्याख्यान करते हुए कथावाचक राधा किशोरी जी रामायण महापुराण हमें आदर्श के साथ जीवन जीने के तरीके सिखाती है और श्रीमद् भागवत महापुराण हमें मरना जीना कैसे है ये सिखाती है। भागवत महापुराण में भक्त को मरने से पहले क्या कर्म करे कि अपनी मुक्ति को प्राप्त कर सके उस सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है। भगवान की भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति करने का सबसे सरल उपाय राम नाम संकीर्तन है। गांव साखी में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत पांच जुलाई को कलश यात्रा के साथ हुआ । जानकारी देते हुए बताया कि राम नाम जाप करने से सब रोग कस्ट दूर हो जाते है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 5जुलाई से 12 जुलाई तक समय1बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है तथा 9 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं कैलाश ने बताया कि बताया कि इस कलयुग में केवल भगवान का नाम जपने भर मात्र से सहज ही भक्ति की प्राप्ति हो जाती है।
और हनुमान जी के राम नाम से सब रोग कट जाते है
बोले हरे राम हरे कृष्ण