ब्रेकिंग न्यूज़

Maharashtra News कृषि महाविद्यालय द्वारा ग्रामीण कृषि कार्यांनुभव कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद,चंद्रपुर, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के मूल तहसील में पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ अकोला के तहत कृषि महाविद्यालय के तत्वाधान में कृषि दूतो द्वारा कृषि संजीवनी सप्ताह के तहत पुलखल ग्राम में ग्रामीण कृषि कार्यांनुभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहयोगी अधिष्ठाता डॉ.विष्णुकांत टेकाले की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि संशोधन केंद्र सोनापुर के प्रभारी अधिकारी डॉ.युवराज खोबरागड़े, गड़चिरोली जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी बसवराज मास्तोली , सरपंच सौ. सावित्रीबाई गेडाम, उप सरपंच सौ. रूमनबाई रविन्द्र ठाकरे मुख्य अतिथि थे।
हरित क्रांति के प्रणेता स्व .वसंतराव नाईक की प्रतिमा को दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण किया गया। कृषि दूत रेवत ढोक और कृषि कन्या कु. आचल ढगे ने कृषि दिन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
मृदाशास्त्र विषयतज्ञ डॉ. अक्षय इंगोले ने मिट्टी परीक्षण के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य पत्रीका के बारे में जानकारी दी।कृषि विद्या की विषयतज्ञ प्रा. मोहिनी पुनसे ने धान फसल की बिज प्रक्रिया, खाद नियोजन के बारे में जानकारी दी। वनस्पतिरोग शास्त्रज्ञ डॉ. प्रवीणा बरडे ने जैविक विघटक, कूड़ा कचरा निस्तारण की जानकारी देते हुए अच्छा खाद कैसा निर्माण करे, इस संबंध में मार्गदर्शन किया। कीटक शास्त्र विषयतज्ञ डॉ. अर्चना बोरकर ने धान फसल पर लगने वाले कीटक और अरसायनिक कीटक नियंत्रण के सम्बंध में बताया। डॉ.युवराज खोबरागड़े ने स्व.वसंतराव नाईक का कृषि क्षेत्र में किए योगदान के बारे में तथा बसवराज मास्तोली ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया।डॉ. विष्णुकांत टेकाले ने धान फसल के साथ फल सब्जियां, मसाला की फसल, जैसे अजवाइन, सौंफ आदि फसलों की पद्धतियां के बारे में बताया। डॉ पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ की विभिन्न मोबाइल ऐप की भी उन्होंने जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रतीक काकडे और मो.अलबक्श ने तथा आभार प्रदर्शन उज्जवल दखने ने किया। इस कार्यक्रम में गांव के किसान, महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. स्वप्निल देशमुख, डॉ. अश्विनी गायधनी तथा अन्य प्राध्यापको का सहयोग मिला।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button