ब्रेकिंग न्यूज़

धनबाद में सक्रिय चोर गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, जेवरात व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर की ओर से आ रहे दोनों युवकों को पकड़ा गया, जिनके पास से चोरी के औजारों के साथ-साथ महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और सोना-चांदी के जेवरात बरामद किए गए।

सोमवार को सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। दोनों एक संगठित चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो बंद घरों और दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

पुराने मामलों का भी खुलासा

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की निशानदेही पर पूर्व में की गई कई चोरियों का भी सामान बरामद किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।

पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस कार्रवाई में बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत, भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार, अनुसंधानकर्ता रॉबिन्सन मुंडरी, अजय महतो और विजय कुजूर शामिल रहे। मौके पर डीएसपी शंकर कामती भी उपस्थित थे।

सिटी एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button