ब्रेकिंग न्यूज़

Maharashtra News पडोली के श्री.हनुमान मंदिर में विराजमान होगी 7 देवी की मूर्तियां

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद,चंद्रपुर, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के पडोली के इंदिरा नगर में स्थित पडोली चौक में श्री हनुमान मंदिर देवस्थान का जिर्णोद्धान सन 2007 में हुआ था।


श्री.हनुमान मंदिर देवस्थान के अंदर में सात देवी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दि. 6और 7 जुलाई 2024को निर्धारित समय में किया गया है. दिनांक 6 जुलाई को सुबह 10:00 बजे वेदी पिठ पूजा दोपहर 12:30 बजे मूर्ति अधिवास शाम 6:00 बजे भजन संध्या दिनांक 7 जुलाई सुबह 7:00 बजे कलश यात्रा और मूर्ति शोभा यात्रा सुबह 11:15 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 2:00 बजे हवन पूर्ण आहुति दोपहर 4:00 बजे आरती एवं 4.30 से 6.30 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन श्री हनुमान मंदिर देवस्थान पडोली द्वारा किया जाएगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button