Madhya Pradesh News प्रसव पीड़ा से घंटो तड़पती रही महिला,ड्यूटी स्टाप नर्स करती रही पैसे की मांग !
5 सौ रूपये लेकर गरीब हितग्राही से फिर करवाया प्रसव, जिम्मेदार अधिकारी नोटिस वाली कार्यवाही कर रहे बखान !

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह पटेल पन्ना मध्य प्रदेश
अजयगढ़ -: प्रदेश सरकार महिलाओ के नाम पर कई योजनाओं का संचालन कर रही है अच्छी सुबिधा मुहैया कराने के लिए अरबो रुपय पानी की तरह बहा रही है लेकिन सरकार के ही जिम्मेदार लापरवाह भ्रस्ट अधिकारी कर्मचारी पलीता लगाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है जिसका जाता जगता उदाहरण सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अजयगढ़ मे देखने को मिल रहा है जहाँ पर दिनांक 03/07/2024 को अंगूरी वर्मा पति लाला ग्राम नारायणपुर को प्रसव पीड़ा थी परिजनो द्वारा द्वारा पीड़ित महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अजयगढ़ मे भर्ती कराया लेवर रूम मे ड्यूटी मे तैनात स्टाप नर्स चंद्रकली चौहान व दीक्षा पटेल द्वारा प्रसव कराने के एवज मे 500 रूपये की मांग की गई जब पीड़िता के परिजनों ने अपनी गरीबा सुनाई तो स्टाप ड्यूटी नर्स भड़क गई बोली जब तक पैसा नहीं दोगे तो कुछ नहीं होगा पीड़िता चीख चीख रोते पतिजनों को नहीं देखा गया परिजनों ने किसी दुकानदार से उधार पैसे लेके ड्यूटी स्टाप नर्स चंद्रकली चौहान को दिया तब जाकर प्रसव पीड़ित महिला का प्रसव कराया गया परिजनों का आरोप है 3 घंटे तक महिला दर्द से तड़पती रही और नर्स पैसे की डिमांड पर अड़ी रही !
“जो हितग्राही नहीं देता पैसे तो उसे बिना वजह जिला अस्पताल पन्ना कर दिया जाता है रेफर” !
पूर्व मे कई बार शिकायते प्राप्त हुई की सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे पदस्थ नर्सो द्वारा हितग्राहिओ से पैसे डिमांड की जाती है जो हितग्राही पैसा नहीं देता तो उसे तत्काकाल जिला अस्पताल पन्ना के लिए रेफर कर दिया जाता है जबकि कई प्रसव 108 एम्बुलेंस मे हो जाते है अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते है जिसकी वजह आम लोगो को परेशान करना की निकल कर आता है !
“नोटिस वाली कार्यवाही का जिम्मेदार कर रहे बखान !
जब पीड़िता अंगूरी बाई ने बीएमओ डॉक्टर सुनील अहिरवार से स्टाप नर्सो की शिकायत की तब बीएमओ द्वारा कार्यवाही की जगह नोटिस जवाब की कार्यवाही करने की बात कही ऐसे नोटिस वाली कार्यवाही आये दिन हो रही है लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारिओ द्वारा आज तक को कठोर कदम नहीं उठाये गए है देखना होगा की विभाग अब एस घटना मे दोषियों पर कार्यवाही करता है या फिर ठन्डे बास्ते मे दबाकर राख दिया जाता है ?