ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News 3 अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार ट्रैक्टर _ट्राली चोरों को सैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अभियुक्तों और ट्रैक्टर ट्राली बरामद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार दिया नकद इनाम

रिपोर्टर दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश

अझुवा कौशांबी पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशानुसार अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी गए ट्रैक्टर और ट्राला और चोरी को अझुवा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को सुपुर्द किया है गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 भौंतर निकट जीटी रोड के पास से धर्मेंद्र कुमार का न्यू हालैंड ट्रैक्टर U P73सी3 838 और ट्राला 24 जून को चोर उठा ले गए थे जिसका मुकदमा सैनी कोतवाली में पंजीकृत किया गया था सर्किल आफिसर अवधेश कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य और उनकी टीम चोरी गए ट्रैक्टर और ट्राला को तलाश रहे थे इसी क्रम में पुलिस टीम प्रतापगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज देखते हुए संभावित जगहों में तलाश किया पुलिस टीम को ट्रैक्टर ट्राली में लिखे गुप्ता ट्रेडर्स तलाश में मदद मिली और अंतर्जनपदीय लुटेरे विनोद कुमार पुत्र गामा यादव ,अमन यादव पुत्र अमित यादव ,अभिषेक पुत्र सुभाष वेनवंशी निवासी गण अमेहता सिघौना थाना खानपुर जिला गाजीपुर के कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली को सैनी कोतवाली के अटसरई गिट्टी प्लांट के पास से बरामद किया जिसका खुलासा सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्व कर्मा ने किया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य,उपनिरीक्षक रघुराज,उपनिरीक्षक अंकित तिवारी कांस्टेबल अभिषेक दत्त मिस्र ,कांस्टेबल भारद्वाज,कांस्टेबल सूर्य कुमार आर्य रहे हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button