ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News नए कानून की पहली रिपोर्ट पीपलराव थाना में दर्जी की गई

रिपोर्टर रवि कुमार धाकड़ देवास मध्य प्रदेश

फरियादी शोभाल सिंह पिता मांगीलाल प्रजापत उम्र 36 साल निवासी ग्राम पटाड़िया नजदीक का पैदल पैदल अपने घर पर गांव जा रहा था कि तभी रास्ते में ग्राम पटाडिया नजदीक के पास अज्ञात तीन बदमाशों ने मां बहन की नंगी नंगी गालियां दी, जान से मारने की धोस दी ,तथा लठ,से मारपीट किया दोनों पर एवं पीठ पर चोट आई,बोले की तू बार-बार थाने पर रिपोर्ट करने क्यों जाता है, फरियादी को बुखार आ जाने के कारण आज थाने पर रिपोर्ट करने आया, फरियादी की रिपोर्ट पर से धारा 105, 296, 351,( 2) 3 (5 )भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं थाना पीपलरावा,पर नए कानून के तहत प्रथम रिपोर्ट दर्ज कराने वाले फरियादी शोभाला सिंह प्रजापत का पुष्प माला पहनकर स्वागत किया गया एवं रिपोर्ट की प्रति दी गई ,तथा मेडिकल कल परीक्षण कराया गया इस पर फरियादी सोभाल सिंह ने खुशी जाहिर कीया एवं पुलिस के प्रति विश्वास जताया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button