Chhattisgarh News सक्षम ने किया कोरोना काल में मरे लोगों की अस्थि विसर्जन

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़
कोरोना काल के दौरान बस्तर जिले में 08 लोगों की असमायिक मृत्यु के बाद उनकी पहचान न होने के कारण उनकी अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया था । जिसे प्रवीर वार्ड स्थित मुक्तिधाम में सुरक्षित रखा गया था बुधवार को रिति रिवाज के साथ उन 08 दिवंगतों की अस्थि का विसर्जन करने जिला प्रशासन के सहयोग से सामाजिक संस्था सक्षम सनातन क्षेत्रीय मंच द्वारा आंध्र प्रदेश स्थित भद्राचलम ले जाया गया । सक्षम के अविनाश सिंह गौतम ने बताया कि इंद्रावती में आठ अस्थि का पिंड दान किया जाएगा और भद्राचलम में फिर अस्थि विसर्जन होगा।
इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री किरण देव भी उपस्थित रहे । सभी अस्थियों को सम्मान पुष्प वर्षा के साथ रवाना किया गया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने उन सभी मृत आत्माओं की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना करते सक्षम सनातन क्षेत्रीय मंच एवं जिला प्रशासन को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित कर सराहनीय कार्य बताया । इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम ,सक्षम के अविनाश सिंह गौतम , संजय पांडे ,रामाश्रय सिंह ,अनिल लक्कड़ ,सुनील नत्थानी , चालीसगांवकर, एलेकजेन्डर चेरियन व अन्य उपस्थित थे ।