ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News महापौर से की मांग हुई पुरी ,बोर से वार्डवासी खुश

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़

बहादुरगुड़ा राजेंद्र नगर वार्ड में हुआ बोर वार्डवासियो में उत्साह देखने को मिला। लक्ष्मण झा भाजयुमो नेता ने बताया पिछले माह 18 जून को सभी वार्डवासीयो के साथ महापौर सफीरा साहू से बोर धसकने,बोर से गंदे पानी आने की शिकायत की गई थी। महापौर ने तुरंत समस्या को समझते हुए

महापौर निधि से बोर करने की अनुसंशा की। आज जब वार्ड में बोर गाड़ी आयी सभी के चेहरे पर खुशी आ गई। सभी गंदे पानी से परेशान थे। बोर खुदाई से पहले संजय पांडे प्रदेश प्रवक्ता भाजपा के करकमलों के द्वारा फूल,नारियल, अगरबती जलाकर शुभारम्भ किया गया। इस समय वार्ड के कमलेश पाठक , साहिद खान, इंद्रजीत झा, रुक्मणि यादव, कल्पना मेश्राम, लच्छिन बघेल, अनिल मिस्त्री, माधवी मंडल, गुलाब, रिहू खान, राजू मिस्त्री, मन्नू अन्य लोग उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button