ब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh News नगर निगम के द्वारा किया जा रहा निरीक्षण.

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़
मौसम के बदलते ही नगर निगम ने अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है इसी क्रम में महापौर सफीर साहू, यशवर्धन राव, संजय पांडे, नरसिंह राव, नीलम यादव, श्रीवास, सेनेटरी इंस्पेक्टर सफाई दरोगा दामोदर सहित सफाई अमला ने महारानी अस्पताल चौक, आमागुड़ा चौक, निर्मल विद्यालय और संजय मार्केट के पास निरीक्षण किया। जिससे जिन जगहों पर पानी एवं गंदगी एकत्रित हो रही है उन्हें साफ और दुरुस्त कराया जा सके..