ब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News गुजरात के वड़ोदरा शहर का हरनी लेक जोन हादसा

ब्यूरो चीफ इम्तियाज सिकंदर सिंधी वडोदरा गुजरात
वड़ोदरा हरनी लेक जोन हादसे पर हाई कोर्ट ने कहा, ‘रिपोर्ट में ऐसा लगता कि केवल जूनियर अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों को बचाया जा रहा है.। चकचारी वडोदरा के हरणी लेक जोन हादसे के मामले में आज गुजरात हाई कोर्ट ने जांच कमेटी को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाती है तो इस रिपोर्ट में एक व्यवस्थित रिपोर्ट तैयार करें ऐसा लगता है कि छोटे अधिकारियों को ही जिम्मेदार बना दिया गया है और बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है अगर ये सच है तो पूरा सिस्टम ही ख़राब है. अब देखना यह है कि इस मामले में किसे सजा मिलती है?