ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल स्वायत्त शासन मंत्री से मिला, सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर राजुदास वैष्णव रायपुर मारवाड़ ब्यावर राजस्था

ब्यावर, ब्यावर जिला पत्रकार संघ ने प्रदेश के नगरी एवं स्वायत्त शासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा को नवसृजित ब्यावर जिले केे पत्रकारों के हितों से जुडे कुछ मुद्दो को लेकर ब्यावर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विष्णुदत्त धीमान के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष विष्णुदत्त धीमान ने बताया कि ब्यावर सबसे बडा उपखण्ड था। जिला पूर्व में बन जाना था लेकिन कुछ राजनैतिक शिथिलता व भौगोलिक परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए जिला नहीं बन पाया था। ब्यावर को जिला बनाने की मांग पिछले कई वर्षो से चल रही थी जिसे गत सरकार ने पूरा कर ब्यावर को जिला घोषित किया। इस नवसृृजित जिले में सभी उपखण्ड सहित ब्यावर के करीब 75 से अधिक पत्रकार साथी ब्यावर जिला पत्रकार संघ से जुडे हुए हैं। श्री धीमान ने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा को ज्ञापन देते हुए बताया कि जिले के तमाम पत्रकारों के लिये बैठने की उचित व्यवस्था हेतु भवन, पत्रकारोें के आवासिय भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिये इन्डोर व आउटडोर स्टेडियम बनाने हेतु लगभग 5 बीघा भूमि आवंटन करने बाबत, पत्रकारों के जीवन सुरक्षा हेतु इन्श्योरेन्स व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए स्वीकृत करने की मांग की। स्वायत्त शासन मंत्री श्री खर्रा ने ज्ञापन पर विचार विमर्श कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button