ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News जीत से पहले धनबाद में ढुल्लू समर्थकों का महाजुटान

ढुल्लू महतो की जीत के प्रति समर्थक पुरी तरह आश्वस्त हैं

रिपोर्टर मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड

धनबाद । लोकसभा चुनाव मतगणना के पूर्व संध्या धनबाद लोकसभा प्रत्याशी एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थकों का महाजुटान राजविलास रिसोर्ट धनबाद होना शुरू हो चुका है.हजारो की संख्या में ढुल्लू महतो समर्थन पहुंच चुके है .समर्थक ढुल्लू महतो की जीत को लेकर पुरी तरह आश्वस्त दिख रहें हैं भाजपा नेता एनडी पाण्डेय संतोष गोराई सुमन पाण्डेय सहित अन्य ने कहा कि इस बार धनबाद लोकसभा के जनता ने धरती पुत्र ढुल्लू महतो को अपना आशीर्वाद दे दिया है विधायक ढुल्लू महतो पुरे झारखंड में सबसे अधिक मतों से विजय होंगे. अब गरीब मजदूरों किसानों व आम लोगों का आवाज दिल्ली सांसद भवन में गुंजेगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button