ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News बरेली में हाईवे पर पुल से नीचे गिरी बस

दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर फतेहगंज में हुआ हादसा, 32 यात्रियों से भरी थी बस, एक की मौत व 16 घायल

रिपोर्टर मनोहर लाल जौहरी बरेली उत्तर प्रदेश

बरेली में फतेहगंज थाना क्षेत्र के बल्लिया गांव के पास आज यानी सोमवार तड़के एक बस अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से लिंक रोड पर जा गिरी। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, और यात्री घायल हो गए। जिसमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही हादसे में मरने वाले व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर परिवार को घटना की सूचना दी।

सुबह चार बजे की है घटना

सोमवार तड़के समय करीब 3:55 बजे एक बस (नंबर यूपी 17 T 9507) जो दिल्ली से सवारी लेकर बरेली की तरफ आ रही थी। इसी बीच फतेहगंज पश्चिम के पास फ्लाईओवर से नीचे गिर गई, जिसमें 32 व्यक्ति थे। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी धनन्जय कुमार पांडेय व सीओ हाईवे नितिन कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे। और प्राइवेट व सरकारी एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल होने के साथ कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हैं। बस के नीचे एक व्यक्ति जो उसमें सवार था दब गया था जिसे क्रेन से सीधा कराकर निकाला गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी है। लोगों से पूछताछ कर पहचान की कार्रवाई की जा रही है। बस को क्रेन से सीधा कराया। डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान व एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा भी घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे।

बस में यात्रियों का सामान मिला है। उसे कब्जा पुलिस में लेकर सुरक्षित रखा है। घायलों के संबंध में अलग से नाम पता की जानकारी दी जाएगी। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि एक यात्री की मौत हुई है। सिर्फ अन्य 6 घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीएम एसएसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घटना की जानकारी होते ही मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के आलाधिकारियों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बरेली के जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और जिला अस्पताल के डॉक्टरों को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने को कहा। ड्राइवर को झपकी आने से हुई घटना

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि बस दिल्ली से चली थी और चालक को झपकी आने के कारण या घटना घटित हो गई। बस में बैठे सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। अब कोई व्यक्ति रेस्क्यू के लिए शेष नहीं है। मरने वाले यात्री की पहचान प्रेम किशन निवासी दौराला थाना मटोर जिला मेरठ है।

घटना में बच गए मुर्गी के बच्चे

फतेहगंज पश्चिमी में बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई तो कई अन्य यात्री भी घायल हो गए। इस घटना में एक यात्री चार मुर्गी के बच्चे लेकर भी बैठा था लेकिन मुर्गी के बच्चों को जरा भी चोट नहीं है। वह पिंजरे में सुरक्षित रहे । हालांकि घटना में बचे मुर्गी पालक घबराया दिखाई दिया।

घायलों के नाम

1. अभिनव सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

2. धीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।

3. अभिषेक सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।

4. आकाश पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।

5. मो0 ईसूफ पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम फजिलपुर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।

6. अतुल सिंह पुत्र देवमणि निवासी ताजुद्दीनपुर थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

7. सोहेल अली पुत्र कल्लूशाद निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।

8. साबिर अली पुत्र शकील शाह निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।

9. अनुज वर्मा पुत्र राकेश निवासी ग्राम समरौता, रायबरेली

10. हर्ष श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी बरूआ चौराहा रायबरेली ।

रेफर किए गए यात्री

1. अरन्जू देवी पत्नी सोनी निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।

2. गीता देवी पत्नी प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।

3. सोनू पुत्र प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।

4. शरीफ अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी रठमंजरी थाना देवरनियां जनपद बरेली ।

5. सुमित गोस्वामी पुत्र रामलल्लन गोस्वामी निवासी ग्राम मुरैनी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

6. अभय सिंह पुत्र राजकमल निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button