ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News राजस्थान तहसील सोजत गांव बगड़ी नगर दिनांक

रिपोर्टर चेनाराम सोलंकी सोजत बेंगलुरु कर्नाटक

रेलीयो का बेरा आमलिय पर रात्रि लगभग 10.40 बजे नेमाराम के छोटा बेटा गणपत लाल व उनकी पत्नी और कली देवी तीनों ने मिलकर साजिश रची लगभग समय 5.pm बड़े बेटे चेनाराम की पत्नी का मोबाइल छुपवा दिया गया फिर उनकी टू व्हीलर के वायर काट दिया गया फिर बड़े बेटे चेनाराम ने गणपत लाल से पूछा कि मेरी पत्नी का मोबाइल दे और मेरा टू व्हीलर का वायर किसने कट किया नहीं तो पुलिस कंप्लेंट करूंगा करके बोला तब आवेश में आकर चेनाराम को लाठी से मारपीट की गई बचाव के लिए उनकी पत्नी व बच्चे पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई रात को घर से बाहर निकाल दिया गया

फिर वहां से फरार हो गया चेनाराम बेहोश हो गए उनकी पत्नी ने तेजाराम जी को और पिता भंवर लाल जी को फोन करके वारदात के बारे में बताया गया फिर वह मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल लेकर गए और बगड़ी नगर थाने में कंप्लेंट दर्ज करवाई गई और कानून कारवाई करने का बोला गया लगभग 30 मिनट के बाद गणपत लाल ने तेजाराम व भंवरलाल जी को फोन में बताया की मोबाइल मेरे पास है आप पुलिस कार्रवाई करेंगे तो आपका भी वही हाल करूंगा तब दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन से चेनाराम व उनकी पत्नी बच्चों के साथ न्याय की मांग की

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button