ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News जोगता पुलिस ने श्यामबाजार से दस टन कोयला किया जब्त

रिपोर्टर मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड

सीजुआ। जोगता थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सिजुआ एरिया के सीआईएसएफ व जोगता पुलिस द्वारा लगातार अवैध कोयले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर कोयले को जब्त कर रही है। उसके बावजूद भी कोयले की अवैध कारोबार नहीं रुक पा रही है।

शनिवार को जोगता थानेदार राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पुराना श्यामबाजार में छापेमारी कर करीब 10 टन कोयला जब्त किया है। वहीं शुक्रवार को सिजुआ एरिया के सीआईएसएफ ने श्यामबाजार में ही छापेमारी कर करीब 20 टन कोयला जब्त किया था। शनिवार की सुबह जोगता पुलिस ने यहां दबीश देकर अलग अलग जगह छुपाकर रखे करीब 10 टन अवैध चोरी का कोयला जब्त किया है। इसके अलावे मात्र एक पखवारे में पांच बार छापेमारी हो चूकी है जहां भारी मात्रा में कोयला सहित तीन बाइक जब्त हुआ था। नामजद मामला दर्ज नही होने के कारण कोयला कारोबारियों व तस्करो का मनोबल बढ़ा हुआ है। वैसे सीआईएसएफ के छापेमारी में पुलिस को लिखित शिकायत तक नही दी जाती जबकि पुलिस छापेमारी में अज्ञात पर मामला दर्ज किया जाता है। यही वजह है कोयला चोरी रूकने का नाम नही ले रहा है। पुलिस व सीआईएसएफ के इस रवैये के कारण सफेदपोश, तस्कर व चोर बेधड़क कोयला चोरी को अंजाम दे रहा है। इसके अलावे जोगता व तेतुलमारी थाना क्षेत्र के मोदीडीह 2 नंबर, मोदीडीह छह/दस, बाइस/बारह, जोगता 11 व 15 नंबर, सिजुआ दस नंबर, पांडेडीह बेलदारी, वेस्ट मोदीडीह, खास सिजुआ, चंदौर पहाड़ी, पांडेडीह छह नंबर, दलाहीटांड़, तीन पट्टियां सहित ईस्ट बसूरिया व रामकनाली ओपी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में भारी मात्रा में कोयले की अवैध कारोबार हो रही है। छापेमारी के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ से इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की मांग किया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button