ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News चार दिनी तरबी रंगरेजन वाली मस्जिद में शुरू

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा रमजान उल मुबारक के माह में तरबी की नमाज का महत्व बहुत बड़ा बताया गया है घटिया आजम खान स्थित कमलेश वाटिका के समीप रंगरेजन वाली मस्जिद में हर साल की तरह इस साल भी चार दिवसीय तरबी में कुराने पाक मुकम्मल किया जाएगा जो की तरबी की नमाज आज से शुरू हो गई है चार दिनी तरबी में दो हाफिज कुराने पाक को सुनते हैं मस्जिद के मुतावली यासिर अली ने बताया कि वर्षों से कमलेश वाटिका स्थित रंगरेजन वाली मस्जिद में चार दिनी तरावी होती चली आ रही है जो कि इस बार भी हो रही है यह तरबी उन लोगों के लिए जल्दी तरावी में कुराने पाक को मुकम्मल किया जाता है जो की अपना कामकाज शहर से बाहर करते हैं उन लोगों के लिए जल्दी वाली तरबी कराई जाती है आज रमजान उल मुबारक का चांद दिखते ही रंगरेजन वाली मस्जिद में चार दिनी तराबियों की नमाज शुरू हो गई इन तरबी की नमाज में 20 रकात होती है जो की हर तरह भी पढ़ने वाले को पढ़नी पड़ती है रमजान उल मुबारक का महा अल्लाह रब्बुल इज्जत ने इतना मुबारक वहां रखा है कि सभी मुस्लिम भाई बहन अपने रब के लिए इबादत करते हैं इस माह मुबारक महीने में अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने गुनहगार बंदों के गुनाहों को माफ करता है क्षेत्रीय थाना कोतवाली का पूर्ण सहयोग हम सभी को मिलता है प्रति रात्रि में थाना कोतवाली तथा चौकी फूलती से पुलिस बल तैनात किए जाते हैं हमारे क्षेत्रिय हिंदू भाई भी रमजान उल मुबारक के माह में तरबी की नमाज में हम सभी का पूर्ण सहयोग करते हैं हम सभी अपने पुलिस कर्मियों तथा हिंदू भाइयों के आभारी है कि धार्मिक आयोजन में यह सभी बाढ़ चलकर हिस्सा लेते हैं ईश्वर उनकी सभी मनोकामनाएं इस माही मुबारक महीने की बरकत से पूरी करें और हमारे देश हिंदुस्तान में प्यार मोहब्बत भाईचारा इसी तरह अल्लाह रब्बुल इज्जत कायम रखें

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button