उत्तरप्रदेशराज्यव्यापार

Uttar Pradesh News बैंक मित्र सेंटर खोलने की लिए सचेत हुए बैंक वा टेंडर कम्पनी के अधिकारी।

रिपोर्टर ब्यूरो संजय सिंह लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश 

विजनटेक इंडिया के जोनल हेड विमल मिश्र पहुंचे लखनऊ से पलिया और साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा नगला के शाखा प्रबंधक ने जायजा लेकर सेंटर खोलने की दी अनुमति।

पलिया कलां थाना छेत्र में दो बैंक मित्रों के द्वारा की गई धोखा धडी को लेकर सचेत हुए बैंक मैनेजर और विजनटेच इंडिया कंपनी ग्रामीणों को बैंक मित्र के द्वारा लेन देन की राशिद प्राप्त करने को बताया और गरीबों को ठगी से बचने का मंत्र। प्रधान मंत्री दुर्घटना बीमा योजना 2 रुपए से लेकर 400 तक सालाना बीमा लेकर किसी भी दुर्घटना होने पर पारिवारिक लाभ के बारे में जानकारियां दी।

 

साथ ही सभी पदाधिकारी विमल मिश्रा विजन इंडिया जोनल हेड,विवेक राय ,बैंक शाखा प्रबंधक,एरिया मैनेजर विमल अवस्थी,ट्रेटरी मैनेजर धीरज शुक्ला, आदि की मौजूदगी में कार्यक्रम का समापन किया।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button